फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्वर्णरेखा नदी स्थित डोंगा घाट में नहाने के दौरान डूबे 12 वर्षीय बालक अंकुश कालिंदी का शव घटना के 48 घंटे बाद बुधवार को बरामद कर लिया गया। बुधवार सुबह रांची से पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने करीब तीन घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद घटना स्थल के समीप से ही शव को बाहर निकाला।

शव बरामद होते ही मौके पर मौजूद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं अंकुश असामयिक मौत से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर फैल गई। स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जुट गए। सूचना मिलने पर सिदगोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया।

बताया जाता है कि सोमवार दोपहर अंकुश अपने कुछ साथियों के साथ स्वर्णरेखा नदी में नहाने गया था। इसी दौरान नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया और तेज बहाव की चपेट में आकर अंकुश गहरे पानी में चला गया। साथियों ने शोर मचाया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे खोजने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम ने तलाश अभियान शुरू किया था। दो दिनों तक चले सर्च ऑपरेशन के बावजूद शव नहीं मिलने पर एनडीआरएफ की मदद ली गई। एनडीआरएफ की टीम ने आधुनिक उपकरणों की मदद से नदी में सर्च कर आखिरकार शव बरामद किया।

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version