फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर से सटे बोड़ाम थाना क्षेत्र के चुनीडीह गांव निवासी 37 वर्षीय युवक माणिक महतो की पानी में डूबने से शुक्रवार की सुबह मौत हो गई है. इसकी सूचना मिलने पर सुबह पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि वह घर का इकलौता पुत्र था और पिछले कई माह से मानसिक तनाव में रह रहा था. उसने 2 साल पूर्व पश्चिम बंगाल की एक लड़की से विवाह किया था लेकिन डेढ़ माह तक साथ रहने के बाद पत्नी मायके भाग गई

कुछ महीनों पूर्व पत्नी ने माणिक को तलाक दे दिया. इसके बाद से ही वह मानसिक तनाव के कारण नशे का आदी हो गया. वह गांव के अश्विनी महतो एवं अन्य ट्रैक्टर मालिकों का ट्रैक्टर चलाता था और अपनी बीमार बूढ़ी मां के साथ घर में रहता था. उसके पिता की पूर्व में ही मौत हो चुकी है. इधर बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने बताया कि बोड़ाम से चुनीडीह होकर प्रखंड मुख्यालय स्थित पुलिया से गुजरने वाला नाला से एक युवक की लाश बरामद की गई है.

बरसात के मौसम में नाले में पानी की धार तेज होने की वजह से शुक्रवार को सुबह नहाने के क्रम में युवक के डूबने की जानकारी मिली है  नहाने के क्रम में काफी देर तक आसपास में कोई नहीं होने की वजह से ही संभवत उसकी मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि बाद में उस घाट पर नहाने पहुंची किसी महिला की नजर पड़ी तो उसने शोर मचाते हुए लोगों को जानकारी दी. फिलहाल पुलिस द्वारा इस मामले में हर पहलुओं पर जांच की जा रही है. घटना का कारण दुर्घटना, आत्महत्या या हत्या है, पुलिस छानबीन कर रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version