फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर से हेमकुंड साहिब की धार्मिक यात्रा के लिए गुरु रामदास सेवक जत्था के 16 श्रद्धालु रवाना हुए। इनमें सिख नौजवान सभा के अध्यक्ष अमरीक सिंह भी शामिल हैं। श्रद्धालुओं का यह जत्था सड़क मार्ग के द्वारा हेमकुंड साहिब जा रहा है। जत्था का कारवां जमशेदपुर से ऋषिकेश होते हुए गोविंदघाट, उसके बाद हेमकुंड साहिब, फिर पोंटा साहिब से अमृतसर के अनंदपुर साहिब और डेरा साहिब होते हुए जमशेदपुर वापस आएगा।
सभी श्रद्धालुओं को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविंदर सिंह रिंकू ने पूरे भक्ति भाव के साथ रवाना किया और सभी के अच्छे से दर्शन हो इसके लिए अरदास भी हुई। जत्थे में शामिल श्रद्धालुओं में सिख नौजवान सभा के अध्यक्ष अमरीक सिंह, हरविंदर सिंह, हैप्पी सिंह, हरि सिंह, हन्नी सिंह, सन्नी सिंह, मोनी सिंह, बंटू सिंह, राजू सिंह, रमन सिंह, साबी एवं अन्य श्रद्धालु शामिल हैं।