फतेह लाइव, रिपोर्टर.

टाटा ब्लूस्कोप कंपनी में शुक्रवार को सालाना बोनस का समझौता हो गया। इसके तहत कर्मचारियों को 19.81 फीसद बोनस दिया जायेगा। अगले महीने के वेतन के साथ बोनस की राशि कामचरियों के बैंक खाते में भेज दी जायेगी।

टाटा ब्लूस्कोप प्रबंधन और टाटा ब्लू स्कोप इंप्लाईज यूनियन के प्रतिनिधि सालाना बोनस के मसले पर वार्ता की मेज पर आये। बोनस के निर्धारण के लिए टाटा ब्लू स्कोप में फॉर्मूला बना हुआ है। उस पर खाता बही निकाली गई। बोनस फार्मूले के आधार पर 61 लाख 71 हजार 591 रुपये देना तय हुआ। सालाना बोनस में कर्मचारियों को न्यूनतम 35167 और अधिकतम 81606 रुपए मिलेंगे। यदि सारे कर्मचारियों को मिलने वाले बोनस का औसत निकाला जाय तो 55 हजार रुपये 102 कर्मचारियों को मिलेंगे।

:::इनके दस्तखत :::

प्रबंधन : एमडी अनूप त्रिवेदी, सीएचआरओ नीना बहादुर, एजीएम एच आर राजेश त्रिपाठी, प्लांट हेड इंद्रनील विश्वास, फाइनेंस एजीएम पीयूष कुमार, एचआर डिप्टी मैनेजर रिचा पांडेय।

यूनियन : अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, वर्किंग प्रेसिडेंट विजय खा‌, जनरल सेक्रेटरी संजय कुमार सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट अभिषेक श्रीवास्तव, वाइस प्रेसिडेंट हुसैन और पवन सिंह, कोषाध्यक्ष रवि उपाध्याय, सह सचिव आदित्य राज, संगठन सचिव प्रवीण राय, कमेटी मेंबर संतोष साहू, देव कुमार, संजीव कुमार, कृष्णा यादव, प्रियंका कुमारी।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version