• शिक्षा व्यवस्था में डिजिटल परिवर्तन लाने की दिशा में बढ़ाया कदम

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर के बीआरसी साकची आमबागान में बुधवार को जिले के 196 सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों को टैबलेट सौंपे गए. इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) मनोज कुमार और डीएससी आशीष पांडे मुख्य रूप से उपस्थित थे. डीईओ मनोज कुमार ने बताया कि इन टैबलेट्स का उपयोग स्कूलों में उपस्थिती, रिपोर्टिंग कार्य, बच्चों के पठन-पाठन, शिक्षकों के प्रशिक्षण, और बायोमेट्रिक उपस्थिति जैसी प्रक्रियाओं की मॉनिटरिंग के लिए किया जाएगा. यह डिजिटल उपकरण शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने में मदद करेगा.

इसे भी पढ़ें Giridih : उपायुक्त ने पंचायती राज कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों और कर्मियों को दिया निर्देश

प्राथमिक विद्यालयों में 30 से अधिक छात्रों वाले स्कूलों को मिलेगा टैबलेट

प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अनीता सिन्हा ने बताया कि टैबलेट विशेष रूप से उन प्राथमिक विद्यालयों को दिए गए हैं, जहां 30 से अधिक छात्र-छात्राएं हैं. यह कदम शिक्षा व्यवस्था को तकनीकी रूप से मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे शिक्षा के स्तर में सुधार और बेहतर मॉनिटरिंग संभव होगी. इस कार्यक्रम में बीईओ अनीता सिन्हा, बीपीओ उमा कुमारी, राजीव शरण, राजेश कुमार और विद्यालयों के शिक्षकगण भी मौजूद थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version