फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सामाजिक संस्था कोल्हान वेलफेयर टीम और नई जिंदगी परिवार जमशेदपुर के सौजन्य से बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर ब्लड सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन की 82वीं जयंती पर रक्तदान करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। शिविर में कुल 25 युनिट रक्त संग्रह किया गया।
सर्वप्रथम दिशोम गुरु शिबू सोरेन के चित्र पर जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी व ट्राइबल ब्लड मैन राजेश मार्डी ने माल्यार्पण कर इस शिविर का विधिवत उद्घाटन किया गया। रक्तदान के बाद सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति सम्मान पत्र के साथ साथ विशेष रुप से उपहार देकर सम्मानित किया गया।
शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से सन्नी समद, राजेश मार्डी, संजू बिरुवा, मंगल हेम्ब्रम, बादल किशोर लांगुरी, सुरज कुमार किस्कू, सुभाष मुर्मू आदि का सराहनीय योगदान रहा।
