जाति प्रमाण पत्र, नए टीचरों की बहाली, गुरमुखी एकेडमी बनाने की रखी मांग
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान, उपाध्यक्ष प्रणेश सोलोमन ने जमशेदपुर परीसदन में जिला पदाधिकारीयो के साथ बैठक कर विभिन्न विभाग के अल्पसंख्यकों की कल्याणकारी संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की.
इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने परिषद में पहुंचकर अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान एवं उपाध्यक्ष प्रणेश सोलोमन को शॉल एवं बुके भेंट कर सम्मानित किया गया.
साथ ही सिख समुदाय से संबंधित जाति प्रमाण पत्र, स्कूल से संबंधित गुरुमुखी भाषा से आदि कई समस्याओं को लिखित तौर ज्ञापन सौंपा गया. इस मौके पर अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान ने सिख समुदाय से संबंधित समस्याओं का निराकरण करने के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया.
प्रतिनिधिमंडल में प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, हरविंदर सिंह मंटू, सुखविंदर सिंह राजू, अजीत सिंह गंभीर, सतबीर सिंह सत्ते, सुखदेव सिंह बिट्टू, सरबजीत सिंह ग्रेवाल, अमृतपाल सिंह आदि कई अन्य लोग शामिल थे.
