ट्राईबल ब्लड मैन राजेश मार्डी ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सामाजिक संस्था नई जिंदगी परिवार और गलवान शहीद गणेश हांसदा स्मारक सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 30 युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी में भी गांव के युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था। ऐसा मौका शहीद गणेश हांसदा की चौथी शहादत दिवस पर देखा गया।
बांसदा प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में सुबह 9 बजे से 4 बजे तक शिविर आयोजित किया गया। रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को शहीद की माता कापरा हांसदा एवं पिता सुगदा हांसदा ने अंग वस्त्र, एक पेड़ एवं एक पेड देकर सम्मानित किया गया। वहीं 74वीं बार रक्तदान कर चुके जमशेदपुर निवासी राजेश मार्डी सभी रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते नजर आएं। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से ट्राईबल ब्लड मैन राजेश मार्डी, शहीद के बड़े भाई दिनेश हांसदा, प्रशांत हांसदा, चांदू राम टुडू, सिदम हेम्ब्रम, पुरन चन्द्र टुडू, ललित मुंडा एवं निश्चय फाउंडेशन की ओर से तरुण कुमार और बैधनाथ हांसदा आदि मौजूद थे।