फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































जमशेदपुर के घाघीडीह सेंट्रल जेल से सोमवार को 7 फीट का 30 से 35 साल पुराना कोबरा रेस्क्यू किया गया। इस दौरान कोबरा सांप को देखने के लिए जेल कार्मियों और अन्य की भीड़ जुट गई. छोटू स्नेक ब्वॉय ने दावा किया है कि जमशेदपुर में पहली बार इतना पुराना सांप पाया गया है.
उसने बताया कि सांप को फॉरेस्ट में रिलीज किया जाएगा। छोटू स्नेक ब्वॉय उनके टीम के द्वारा जमशेदपुर में जान में खेल के काम कर रही है, लेकिन सरकार इन लोगों का कोई मदद नहीं कर रही है. छोटू ने दर्द बताते हुए कहा कि 2100 से 2500 का आम जनता को पैसा का लालच देकर वोट मांगा जा रहा है लेकिन जो इंसान जान में खेल के काम कर रहे हैं. उनके लिए ₹1 रुपया भी नहीं मिल रहा है. सरकार के तरफ से ऐसे स्नेक सेवर अपने जान में खेल के आम जनता की जान बचा रहे हैं. बेजुबान जानवर की जान बचा रहे हैं. सरकार को हमारी ओर भी ध्यान देने की जरूरत है.