फतेह लाइव रिपोर्टर
दशम पिता मानवता के रक्षक, धन धन श्री गुरुगोबिंद सिंह महाराज जी का 358वां प्रकाश परब बारीडीह गुरुद्वारा में बड़े ही प्यार और श्रद्धा के साथ मनाया गया. श्री अखंड पाठ के भोग के उपरांत रिफ्यूजी कॉलोनी स्त्री सभा की बीवियों ने कीर्तन किया. उसके बाद प्रभजोत सिंह मणि ने कीर्तन किया. बारीडीह गुरुद्वारा साहिब में पूर्वी विधानसभा की विधायक पूर्णिमा साहू और टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी को बारीडीह गुरुद्वारा की संगत द्वारा सम्मानित किया गया. विधायक पूर्णिमा साहू को बारीडीह गुरुद्वारा साहब के प्रधान सरदार अवतार सिंह सोखी, सविंदर सिंह जसपाल सिंह ने शाल एवं फूलों का बुके देकर सम्मानित किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : राजन के राजा महाराजन के महाराजा के सम्मान में नतमस्तक हुई लौहनगरी
टाटा वर्कस यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी को प्रधान अवतार सिंह सोखी, बलकार सिंह, अवतार सिंह, जगदीश सिंह, राजेंद्र सिंह चीमा ने शाल एवं फूलों का बुके देकर सम्मानित किया. बीबी कमलजीत कौर गिल, सेंट्रल स्त्री सभा की अध्यक्ष कमलजीत कौर को साधु सिंह, कुलदीप सिंह कलसी, हरजीत सिंह ने शाल देकर सम्मानित किया. मंच का संचालन अमरजीत सिंह भामरा ने किया. प्रधान अवतार सिंह सोखी ने अपने संबोधन में कहा कि हमें 10वे गुरु गुरु गोविंद सिंह महाराज के बताए मार्ग पर चलना चाहिए और समूह संगत को गुरु परब की लख-लख बधाई दी. कार्यक्रम को सफल बनाने में समूह प्रबंधक कमेटी, स्त्री सत्संग सभा, नौजवान सभा का महत्वपूर्ण योगदान रहा.