सारजमदा के राजेश मार्डी ने 75वीं बार रक्तदान किया

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

आदिवासी बहुउद्देशीय उत्थान सहकारी समिति पोटका प्रखंड और नई जिंदगी परिवार जमशेदपुर के सौजन्य से पोटका प्रखंड के बालिजुड़ी स्थित सोहदा पंचायत भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दो महिलाओं समेत कुल 40 युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।

यह भी पढ़े : Tatanagar Station : प्लेटफॉर्म से दो युवक 136 पुड़िया ब्रॉउन शुगर के साथ पकड़ाए, चक्रधरपुर के रहने वाले हैं युवक

ट्राइबल ब्लड मैन के नाम से मशहूर जमशेदपुर के सारजमदा निवासी राजेश मार्डी ने अपने जीवन में कुल 75वीं बार रक्तदान कर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एक मिसाल बने हुए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान के प्रति जबरदस्त उत्साह देखा गया।

वीवीडीए के सहयोग से जमशेदपुर ब्लड सेंटर की टीम ने अनमोल रक्त संग्रह किया। दिवंगत भोजों सिंह बानरा के बड़े भाई आकाश बानरा ने सभी रक्तदाताओं को सम्मान पत्र के साथ साथ विशेष रूप से उपहार देकर सम्मानित किया गया। शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से समिति की सीमा बास्के, रघुनाथ हांसदा, सरस्वती मुर्मू, संजय मुर्मू, राजेश मार्डी, मार्शल देवगम, ममता मार्डी, सोमाय माझी, जगत टुडू आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version