फतेह लाइव, रिपोर्टर.

गोलमुरी स्थित आरडी टाटा तकनिकी शिक्षा संस्थान एनटीटीएफ परिसर में बुधवार को आग से जीवन की सुरक्षा विषय पर चर्चा और प्रायोगिक प्रदर्शन हुआ. विगत 4 मार्च से संस्थान में सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में आज स्टेशन अग्निशमन अधिकारी, ( गोलमुरी) ने संस्थान में 600 विद्यार्थियों और 34 शिक्षकों को आग के प्रकार, अग्निशमन यंत्र, और विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में बताया. उनकी टीम ने संस्थान के विद्यार्थियों से फायर एक्सटिंगईशेर को कैसे और किस परिस्थिति में प्रयोग किया जाना चाहिये, यह बताया और बखूबी किया भी.

इस अवसर पर मंगल उरांव, आरके तिवारी अधिकारी ने कहा कि यह सामाजिक दायित्व ही नहीं व्यक्तिगत सुरक्षा और राष्ट्र सुरक्षा से जुड़ा विषय है. उन्होंने संस्थान का निरीक्षण भी किया.

इस अवसर पर एमके महतो, निरंजन कुमार और नकुल कुमार ने उनका स्वागत किया, जबकि प्राचार्य प्रीता जॉन ने धन्यवाद ज्ञापन किया. सहयोग करने वालों में उप प्राचार्य रमेश राय, हरीश कुमार, वरुण कुमार, नेहा, प्रणब घोष, विवेक प्रसाद, राजीव, मृण्मय कुमार महतो, शिव प्रसाद, मंजर सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version