फतेह लाइव, रिपोर्टर.
करनडीह क्षेत्र के गैंताडीह स्थित बी एम पॉलिक्लिनिक परिसर में खेरवाल फाउंडेशन और नई जिंदगी परिवार जमशेदपुर के संयुक्त प्रयास से पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में एकमात्र महिला रक्तदाता छीता टुडू समेत कुल 80 युवाओं ने स्वेच्छा से आकर रक्तदान किया।
मौके पर जुगसलाई तोरोप पारगाना बाबा दासमत हांसदा, जमशेदपुर के पूर्व सिविल सर्जन डॉ जुझार माझी, डॉ हीरा लाल मुर्मू, डॉ विजय कुमार मुर्मू तथा खेरवाल फाउंडेशन की उपाध्यक्ष सुमित्रा बेसरा ने संयुक्त रूप से सर्वप्रथम ओल गुरु पं० रघुनाथ मुर्मू के चित्र पर माल्यार्पण कर इस शिविर का विधिवत् उद्घाटन किया गया।
वहीं सरप्राइज अतिथि संताली फिल्म स्टार रोमियो बास्के ने भी अपने जीवन में तीसरी बार रक्तदान कर साहसिक कार्य किया और 75 बार रक्तदान कर चुके आदिवासी रक्तदाता राजेश मार्डी उन सभी रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते नजर आएं। रक्तदान के बाद सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति सम्मान पत्र के साथ साथ अंग वस्त्र एवं विशेष रूप से उपहार देकर सम्मानित किया गया।
शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से डाॅ विजय कुमार मुर्मू, मधु सोरेन, डॉ पार्वती मुर्मू, सुमित्रा सोरेन, राजेश मार्डी, संजय सोरेन, छाया मांडी, सुरजू बास्के, दीपक माझी, कृतिवास सोरेन, रवि मुर्मू, ज्योतिष मार्डी, दखिन टुडू, सालखु मार्डी, माईकल हो, अमन कर्माकर आदि का सराहनीय योगदान रहा।