जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के गर्मनाला के पास रोहित कुमार सिंह पर फायरिंग की. वह मानगो पोस्टअफिस रोड में रहता है और घटना के वक्त बाइक से घर लौट रहा था. फायरिंग के बाद वह बाईक से कूद कर भागा और जान बचाई.
उसने कार सवार युवकोंं से मदद ली और घर तक पहुंचा. घर पहुंचकर उसने जानकारी पुलिस को दी. घटना पर पहुंचकर सिटी एसपी, डीएसपी व थाना प्रभारी ने छानबीन की. पुलिस को रात तक खोखा नहीं मिला है. रोहित अदित्युपर के एक दुकान में मार्केटिंग का काम करता है.
घटना गुरुवार रात 8 बजे की है और पुलिस को जानकारी दो घंटा बाद दी गई. रात 12 बजे तक घटनास्थल पर सिटीएसपी, दो डीएसपी, तीन थाना प्रभारी पीड़ित को साथ लेकर घटनास्थल पर छानबीन की. रोहित कुमार ने पुलिस को बताया कि उसकी किसी से दुश्मनी नहीं है. उसके बड़े भाई राजा सिंह की हत्या मानगो में हुई थी. लेकिन उस मामले में भी उसका कोई लेना देना नहीं है.