फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में 90 के दशक में आर्म्स की तस्करी करने वाला कन्हैया लाल एक बार फिर एक्टिव हो गया है। टेल्को डीवीसी मंडल बस्ती के पास टाइगर मोबाइल के जवान शम्स तबरेज खुर्शीद ने कन्हैया को पिस्तौल के साथ उस वक्त धर दबोचा, जब वह हथियार की तस्करी करने के लिए जा रहा था।
बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि कन्हैया 90 के दशक में हथियारों की तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। वह फिर से इस धंधे में एक्टिव हुआ था। पुलिस को सूचना मिले थी कि वह हथियार के लेकर बेचने के लिए जा रहा है।
टाइगर मोबाइल के जवान ने उसे पकड़ा और तलाशी ली। तलाशी के क्रम में कन्हैया के पास से एक लोडेड पिस्तौल बरामद किया गया। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसने हथियार कहां से खरीदा और किसे बेचने का रहा था।