फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































जमशेदपुर के बिरसानगर में ड्राई डे के दिन शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना सिदगोड़ा थाना इलाके की है. बिरसानगर जोन नंबर 8 में शराब पीने से 50 वर्ष से एक व्यक्ति की बीच सड़क पर होली के दिन मौत हो गई. मृतक लालजी कैवर्तो बिरसानगर कुआं मैदान के समीप रहता था.
पत्नी संतोषी ने बताया कि पति शराब पीने का आदि है और बारीडीह बाजार में मुर्गा कटाई का काम करता है. सोमवार को होली के दिन वह काम करने के लिए सवेरे निकला था, लेकिन शाम में उसकी मौत की खबर आई. इसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस का कहना है कि अत्यधिक शराब पीने के कारण उसकी मौत हुई है. घटना को लेकर आसपास के लोगों का कहना है कि जब प्रशासन द्वारा होली को लेकर शहर में ड्राई डे घोषित किए जाने के कारण शराब दुकाने बंद थी, तो उसे शराब कहां से मिली. जब वह प्रत्येक दिन शराब पीता था तो आज शराब पीकर उसकी मौत कैसे हो गई. यह जांच का विषय है.
मालूम हो कि ड्राई दिन ही नहीं हर दिन जमशेदपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में धड़ल्ले से अवैध रूप से शराब की बिक्री होती है. इन सब अड्डों से पुलिस अनभिज्ञ नहीं है, बावजूद सेटिंग गेटिंग से शराब का खेल चलता है. इससे पुलिस और शराब कारोबारी की जेब भरती है तो आम लोगों की जान पर बनी रहती है, क्यूंकि पूरी शराब ‘डी’ होती है यानी कहा जाये तो जहरीली होती है.