फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पारडीह शिव पूजा कमिटी की ओर से 4 दिवसीय चड़क पूजा कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. इस पूजा का मुख्य आकर्षण भोक्तो घुरांव हैं जिसमें मन्नतें पूरी होने पर भक्त अपने पीठ में लोहे का छड़ चुबा कर 40 फीट ऊंचे बांस के सहारे लटककर गोल-गोल घूमते हैं. इस दौरान भक्त मन्नतें भी मांगते हैं जिनकी मन्नतें पूरी होने पर वे अगले वर्ष इसी तरह से लटक कर गोल-गोल घूमेंगे. कमिटी द्वारा बताया गया कि यहां 99 वर्षों से यह कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे हैं चडक पर्व पर शिव पूजा की जाती है जो 4 दिनों तक अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित होती है. प्रथम दिन शिव पूजन के बाद चना गुड़ का वितरण होता है. दूसरे दिन छऊ नृत्य रात भर आयोजित होती हैं, तीसरे दिन भोक्ता घुरांव और चौथा दिन बलि के साथ 4 दिवसीय पूजन संपन्न हो जाती है. इस मौके पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम विभिन्न जिलों से आए कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए जाते हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अंतिम 72 घंटे की एसओपी को लेकर वरीय व प्रभारी पदाधिकारी के साथ की बैठक