फतेह लाइव, रिपोर्टर.

समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल द्वारा लोकसभा चुनाव के अंतिम 72 घंटे की एसओपी को लेकर कोषांगों के वरीय व प्रभारी पदाधिकारी के साथ बैठक की गई. उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, पीडी आईडीटीए दीपांकर चौधरी, सिविल सर्जन डॉ. जुझार माझी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनंत कुमार, अपर उपायुक्त रोहित सिन्हा समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे. बैठक में को-ऑपरेटिव कॉलेज व एलबीएसएम कॉलेज स्थित डिस्पैच सेंटर में की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं, पोलिंग पार्टी के लिए सुविधाओं की उपलब्धता आदि की बिंदुवार समीक्षा की गई. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि डिस्पैच सेंटर 22 मई की शाम तक पूरी तरह तैयार हो जाये.

इसे भी पढ़ें :  Potka : विद्युत वरण महतो ने हाता, हल्दीपोखर सहित कई क्षेत्रों में चलाया जनसंपर्क अभियान

लेबर डिप्लॉयमेंट प्लान की विस्तृत समीक्षा की गई

परिसर की साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय की समुचित उपलब्धता समेत चलंत शौचालय रिजर्व में रखे जाने, ससमय मतदान कार्मिकों को आवश्यकतानुसार सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. डिस्पैच सेंटर में लेबर डिप्लॉयमेंट प्लान की विस्तृत समीक्षा की गई. गर्मी के मद्देनजर सभी पोलिंग पार्टियों को मतदान सामग्री के साथ ओआरएस का पैकेट उपलब्ध कराने के निर्देश दिया गया. साथ ही मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं (ए.एम.एफ) की पुनर्समीक्षा का निर्देश दिया गया.

इसे भी पढ़ें :  Jamshedpur : पुराने विवाद को लेकर मानगो में पड़ोसियों के बीच हिंसक झड़प, हुई तलवारबाजी

दोनों डिस्पैच सेंटर में बैंक का स्टॉल लगाने का दिया निर्देश

पोलिंग पार्टी से बूथ, बूथ से वाहन की टैगिंग करने, मतदान कर्मियों को दी जाने वाली राशि के भुगतान से संबंधी शिकायतों के निवारण के लिए दोनों डिस्पैच सेंटर में बैंक का स्टॉल लगाने के निर्देश दिए गए. मतदान दिवस पर अनुमानित मतदान प्रतिशत का एनकोर पर अपडेशन का कार्य समय पर किया जाए. इसके अलावा बेवकास्टिंग हेतु कैमरे का अधिष्ठापन कार्य की समीक्षा करते हुए ससमय पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया. मॉनिटरिंग के लिए जिला एवं ब्लॉक स्तर पर कंट्रोल रूम 24 मई के तीन बजे से मतदान समाप्ति तथा पोलिंग पार्टी के स्ट्रॉन्ग रूम पहुंचने तक सतत निगरानी रखे जाने के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : संत मेरीज स्कूल में एलुमनी एसोसिएशन का चुनाव संपन्न, गुरशरण सिंह बने अध्यक्ष

अवैध परिवहन पर सख्ती का दिया निर्देश

व्यय निगरानी टीम को नगदी, शराब, ड्रग्स, उपहार की वस्तु के अवैध परिवहन पर सख्ती का निर्देश. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि कंट्रोल रूम में मिलने वाली सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई की जाए. व्यय निगरानी टीम को 24X7 सक्रिय रहने, किसी भी स्थान पर नकद, शराब अथवा भोजन सहित किसी भी प्रकार की उपहार की वस्तु का वितरण नहीं हो तथा एफएसटी, एसएसटी को चेकनाका के माध्यम से शराब, ड्रग्स, उपहार की वस्तु के अवैध परिवहन पर सख्ती का निर्देश दिया गया. उन्होंने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को अतिरिक्त समन्वय और संवाद के निर्देश देते हुए कहा कि समुचित नाके लगाकर मॉनिटरिंग हो. किसी भी स्थिति में मतदाताओं को प्रलोभन ना दिया जा सके, ऐसी कोई भी गतिविधि पाए जाने पर तुरंत एक्शन लें. एफएसटी फील्ड में सक्रिय रहें. गाड़ियों की सघन रूप से जांच की जाए, एक भी वाहन बिना जांच के ना रहे.

इसे भी पढ़ें : Adityapur Big News : फार्मासिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष के घर से बंगाल की मंहगी शराब बरामद, उत्पाद विभाग ने किया गिरफ्तार

बैठक में ये अधिकारी हुए शामिल

बैठक में कार्यपालक दण्डाधिकारी डेविड बलिहार, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी महेन्द्र कुमार, निदेशक एनईपी अजय साव, अपर नगर आयुक्त मानगो नगर निगम रंजीत लोहरा, उप नगर आयुक्त जेएनएसी कृष्ण कुमार, डीटीओ धनंजय, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, एसडीओ धालभूम पारूल सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, डीआईओ किशोर प्रसाद, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नेहा संजना खलखो समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version