फतेह लाइव, रिपोर्टर.
संत मेरीज अंग्रेजी उच्च विद्यालय में एलुमनी एसोसिएशन के छात्रों द्वारा एजीएम और चुनाव करवाये गए. एसोसिएशन में जमशेदपुर से ही नहीं बाल्की देश और विदेश से 800 पूर्व छात्र हैं. कार्यकारी समिति के सदस्यों ने गूगल फॉर्म के द्वारा ऑनलाइन वोट दिए. जिसमें गुरशरण सिंह की टीम ने अपनी प्रतिद्वंदी टीम को हरा कर जीत दर्ज की और अध्यक्ष बने. वहीं सौरभ सिंह सचिव और राजीव रंजन कोषाध्यक्ष बने. उन्होंने एसोसिएशन को नई ऊंचाइयों तक लेकर जाने तथा चैरिटी के मध्यम से जरुरतमंदों की एसोसिएशन की क्षमता के अनुसार सहायता करने का आश्वासन दिया और सभी को साथ लेकर एसोसिएशन मजबूत बनाने की विनती की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : परसुडीह में लोको पायलट के घर पर चोरी, नकद समेत गहने ले उड़े चोर
जल्दी ही नई टीम का किया जाएगा विस्तार
गुरशरण सिंह कहा कि जल्द ही टीम का विस्तार किया जाएगा. एसोसिएशन ने पूर्व एक साल में काफी कार्यक्रम कराएं जिसमें क्रिकेट, फुटबॉल टूर्नामेंट, रक्तदान शिविर अहम थे एवं एसोसिएशन के सदास्यों का सहयोग और जरूरतमंदों की मदद की है. AGM में 1976 और इसके बाद के भी पूर्व छात्रों ने भाग लिया. जिसमें मुख्य रूप से प्रितपाल सिंह, महिंदरपाल सिंह, नईम बक्स, मदन गुप्ता, शशि तिवारी, आश्विन छाबड़ा भी शामिल थे. गुरशरण सिंह ने जीत पर सभी का धन्यवाद किया.