फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने साकची कार्यालय स्थित चल रहे श्री गुरु रामदास भलाई केंद्र में मेडिकल ओपीडी सेवा के क्षेत्र में एक कदम और आगे बढ़ते हुए दो और डॉक्टर के बैठने के लिए नए चेंबर का निर्माण करवा दिया है. सीजीपीसी ने इसे संगत को सुपुर्द कर दिया है.

सोमवार को डॉक्टर इंद्रजीत मुखर्जी (ऑर्थो हड्डी विशेषज्ञ) एवं डॉक्टर प्रवीना मुखर्जी (जनरल फिजिशियन एवं ENT) साथ में डॉक्टर अमरजीत सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इस नए चेंबर का उद्घाटन किया. इस चेंबर में प्रत्येक रविवार को 5:30 बजे से 6:30 बजे तक डॉक्टर इंद्रजीत मुखर्जी एवं डॉक्टर प्रवीना मुखर्जी अपनी सेवा देंगे.

इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, गुरचरण सिंह बिल्ला, कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी, सलाहकार सुखविंदर सिंह, सुखदेव सिंह बिट्टू, सरबजीत सिंह ग्रेवाल, सुरेंद्र सिंह शिंदे, राजू पांडे आदि उपस्थित थे.

एक नजर में जानें कब कौन से चिकित्सक मरीजों को देखेंगे

मालूम हो कि प्रत्येक रविवार को दोपहर 3 से 5 तक डॉक्टर अमरजीत सिंह (होम्योपैथिक) साढे 5 से 6:30 बजे तक डॉक्टर इंद्रजीत मुखर्जी( ऑर्थो हड्डी विशेषज्ञ) डॉक्टर प्रवीना मुखर्जी (जनरल फिजिशियन एवं ENT) बैठते हैं.

प्रत्येक मंगलवार को डॉक्टर राजेंद्र सिंह (जनरल फिजिशियन) प्रत्येक बुधवार को डॉक्टर पीके साहू (शिशु रोग विशेषज्ञ) शुक्रवार को दोपहर दो से तीन बजे तक डॉक्टर हरविंदर सिंह, डॉक्टर सतवीर सिंह सैनी (डेंटल), प्रत्येक शुक्रवार को डॉक्टर राजदीप कौर (स्त्री रोग विशेषज्ञ गायनिक) दोपहर 3:30 से 4:30 बजे तक बैठती है.

प्रत्येक शनिवार को दोपहर 12 बजे से 1 तक डॉक्टर हरप्रीत सिंह (यूरोलॉजिस्ट) बैठते हैं. प्रधान भगवान सिंह एवं चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने बताया कि यह सभी डॉक्टर अपनी फ्री सेवाएं दे रहे हैं. साथ ही सेंटल गुरुद्वारा कमेटी द्वारा नागरिकों के सौजन्य से फ्री दवाई भी उपलब्ध कराई जा रही है. उन्होंने नागरिकों से बैठने वाले डॉक्टर से लाभ उठाने का अनुरोध किया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version