सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के 21 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन से उनके आवास पर मिला






































फतेह लाइव, रिपोर्टरI
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के 21 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल प्रधान भगवान सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के आवास पर सोमवार को मिला. इस दौरान उनके द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यों के लिए सिख समुदाय की ओर से उन्हें शॉल एवं फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर पर सिख समाज से संबंधित कुछ समस्याओं का निराकरण करने का अनुरोध किया गया.
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने लोकसभा चुनाव में समीर महंती का साथ देने के लिए सिख समुदाय का धन्यवाद किया और सिखों की समस्या को निराकरण करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह के अलावा झारखंड गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, गुरचरण सिंह बिल्ला, कुलविंदर सिंह पन्नू, सलाहकार हरपाल सिंह हीरे, सुखविंदर सिंह राजू, दर्शन सिंह काले, सुरजीत सिंह, सुखदेव सिंह बिट्टू, हरदीप सिंह छनिया, जसपाल सिंह, जसवंत सिंह जस्सू, हरविंदर सिंह गुल्लू, प्रिंस सिंह, सेंकी ग्रोवर, विशाल सिंह आदि लोग शामिल थे.