- सड़क पर मची अफरा-तफरी, बड़ा हादसा टला
फतेह लाइव, रिपोर्टर
बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस एरिया में सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक चलती बाइक में अचानक आग लग गई. बाइक सवार को कुछ समझ में आता इससे पहले ही आग ने पूरी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. आग के बढ़ने से बाईक सवार ने किसी तरह से अपनी जान बचाई और हादसे से बच निकला.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जुगसलाई थाना में सैनिक की पिटाई पर गहराई से जांच शुरू, रक्षा मंत्री ने लिया संज्ञान
शॉर्ट सर्किट की आशंका
आग के कारण सड़क पर सनसनी फैल गई, लेकिन गनीमत रही कि इस घटना में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. बाईक सवार बिष्टुपुर से सोनारी की ओर जा रहा था, और आशंका जताई जा रही है कि बाईक में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी.