फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सरजामदा में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक घर में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार यह आग सरजामदा निवासी सुशीला पूर्ति के घर में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। राहत की बात यह रही कि घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था।

स्थानीय लोगों के अनुसार, घर से उठती चिंगारी और धुएं को देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और शोर मचाया। इसके बाद परसुडीह थाना और दमकल विभाग को कई बार फोन किया गया, लेकिन दमकल गाड़ी समय पर मौके पर नहीं पहुंच सकी।

दमकल के नहीं पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए पाइप और पानी की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक घर का सारा सामान जलकर राख हो चुका था।
घटना के बाद क्षेत्र में दमकल विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर लोगों में नाराजगी देखी गई।

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version