फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बिरसानगर थाना अंतर्गत जोन नंबर एक निवासी 55 वर्षीय जलेश्वर दास ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना मंगलवार देर शाम की है. जानकारी मिलने पर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जलेश्वर फिटर का काम करता था. वह मूल रुप से पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले का रहने वाला था. वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बिरसानगर में किराए के मकान में रहता था वहीं पत्नी कल्याणी दास दुसरों के घरों में काम करती है. कल्याणी ने पुलिस को बताया कि वह काम करने गई थी. वहीं बच्चे बाहर गए थे. देर शाम जब वह वापस घर आई को देखा की जलेश्वर ने फांसी लगा ली है. उसने ऐसा क्यों किया परिजन इस बारे में जानकारी नहीं दे पा रहे है.
बोड़ाम : जंगल में पेड़ से लटका मिला शव
उधर, जमशेदपुर से सटे बोड़ाम थाना क्षेत्र के कुईयानी गांव के जंगलों में पुलिस ने पेड़ से लटका एक शव पाया. पुलिस ने मंगलवार देर शाम शव को फंदे से उतारा और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान जिलिंगगोड़ा के रहने वाले व्यक्ति के रुप में की गई है. थाना प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि मंगलवार देर शाम स्थानीय लोगों ने शव के बारे में जानकारी दी थी. मृतक की पहचान की जा चुकी है. हालांकि मृतक के परिजन बाहर रहते है. जब तक परिजन शव की पहचान नहीं कर लेते, तब तक कुछ नहीं बताया जा सकता. फिलहाल परिजनों के आने के बाद ही कुछ साफ हो पाएगा.