फतेह लाइव, रिपोर्टर.






अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत पूर्वी सिंहभूम महिला आयाम के द्वारा शनिवार को गोलमुरी स्थित भोजपुरी भवन में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका विषय था “ऑनलाइन गेम्स के बढ़ते दुष्प्रभाव : बच्चों और युवाओं पर। ” इस गोष्ठी में मुख्य वक्ता के तौर पर काउंसलर और आईटी सेक्टर में काम करने वाली श्रद्धा अग्रवाल थी। अतिथि वक्ता के तौर पर अधिवक्ता ममता सिंह और असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर सुमन लता जी उपस्थित थी।
इस गोष्ठी का शुभारंभ संगठन मंत्र और मां भारती और स्वामी विवेकानंद जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर किया गया। उपस्थित सभी अतिथि वक्ताओं का स्वागत प्रतीक चिन्ह देकर किया गया। तत्पश्चात स्वागत भाषण दिया स्वर्ण जयंती वर्ष आयोजन समिति की सहसचिव डॉक्टर अनीता शर्मा ने। उन्होंने उपस्थित अतिथियों से भी सबों का परिचय कराया। ग्राहक पंचायत के लक्ष्य , अब तक के किये गए कार्य और विषय प्रवेश पर अपनी बात रखी। स्वर्ण जयंती वर्ष आयोजन समिति की उपाध्यक्ष एंजेला उपाध्याय जी ने।
तत्पश्चात ऑनलाइन गेम्स के विषय पर बोलते हुए डॉक्टर सुमनलता ने कहा कि वीडियो गेम खेलने की आदत के कारण बच्चे समाज से कटते जा रहे हैं और मनुष्य बनने की जगह रोबोट बनते जा रहे हैं, जो समाज के लिए खतरे का संकेत है। अधिवक्ता ममता सिंह ने कहा कि अभी तक कोई कानून तो नहीं बना है पर ऑनलाइन गेम्स के हानि से हम सभी परिचित हैं और गृहिणियों का परम दायित्व है कि वह अपने परिवार के युवाओं को बच्चों को इससे दूर रखें।
मुख्य वक्ता के तौर पर आमंत्रित श्रद्धा अग्रवाल ने बताया कि वीडियो गेम्स खेलना एक लत की तरह है, जिससे एक विशेष प्रकार का हार्मोन जन्म लेता है, जो आनंद की अनुभूति कराता है।ऐसी स्थिति में जरूरी है कि सबसे पहले हम अभिभावक अपने इस आदत पर नियंत्रण करें। अगर हम मोबाइल से दूरी रखेंगे और वीडियो गेम्स नहीं खेलेंगे तो निस्संदेह पारिवारिक वातावरण भी अनुशासित होगा।
इस विषय पर छात्र अभिषेक, छात्रा मुस्कान और ऋचा ने भी अपनी बातें रखीं। कार्यक्रम का सुंदर संचालन किया पूर्वी सिंहभूम महिला आयाम प्रमुख आरती श्रीवास्तव विपुला ने किया। धन्यवाद ज्ञापन किया पूर्वी सिंहभूम महिला आयाम प्रमुख सरिता सिंह ने किया।
इस अवसर पर पूर्वी सिंहभूम की उपाध्यक्ष कृष्णा सिन्हा, प्रांत सचिव डॉक्टर कल्याणी, चंदन जायसवाल, संगीता मिश्रा, रूबी झा, पुष्पांजलि पाठक, रीना परितोष, कुसुम सिंह, नीतू सिंह, मीरा गुप्ता, बबली सिंह उपस्थित थे। व्यवस्था पक्ष में अंकेश, राज ओझा, राहुल ओझा का सराहनीय योगदान रहा।