फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में एक बार फिर तेज रफ्तार ने एक की जान ले ली. घटना एमजीएम थाना क्षेत्र के गुरमा गांव के पास हुई. जब तेज रफ्तार में कार ने फेरी वाले को अपने चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी है. मृतक 65 वर्षीय मानिक सेठ गालूडीह का रहने वाला है. वह घर घर फेरी कर अपना भरण पोषण करता था.
सबेरे वह फेरी करने के लिए आटो से जा रहा था. गुरमा गांव के पास जैसे वह ऑटो से उतरा तो उसी समय पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे अपने चपेट में ले लिया, जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय वासियों के सहयोग से पुलिस उसे एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इधर पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं कार की तलाश में जुट गई है.