फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में जमीन घेरने का खेल जग जाहिर है. जमीन को लेकर कई हत्याएं हो चुकी हैं. वैसे तो जमीन अतिक्रमण का खेल अब भी जारी है, लेकिन कुछ मामले सुर्खियों में आने से वह चर्चा का विषय बन जाते हैं. ऐसा ही एक मामला टेल्को बजरंगी बगान में सुर्खियों में बन गया है. जहां एक सरकारी शिक्षक के द्वारा सरकारी जमीन छेक कर घर बनाने का मामला तूल पकड़ रहा है. आखिर किसके कहने से जमीन छेका जा रहा है. टेल्को बजरंगी बगान स्थित रोड नंबर दो में सरकारी स्कूल के शिक्षक ने सरकार के मुख्य रास्ते पर छेक कर घर बनाना शुरु किया है.

यह भी पढ़े : Kharsawan : खरसावां में ओत गुरू कोल लाको बोदरा की 105 वीं जयंती मनाई  गई

बस्तीवासियों ने गलत का विरोध कर टेल्को थाना को सूचना दी, लिखित आवेदन भी दिया, लेकिन टेल्को थाना ने मामले को संज्ञान में नहीं लिया और शिक्षक के साथ मिलीभगत से आज भी निर्माण कार्य हो रहा है.

मामले में एसडीओ साहिबा का आदेश आने के बाद काम को रोका गया, लेकिन थाना के समर्थन से SDO के आदेश को दर-किनार करते हुए थाना प्रभारी के सहयोग से मकान का निर्माण कार्य शुरु है. आखिर किसकी सहयोग से मकान बन रहा है? बस्तीवासियों में आक्रोश है. थाना प्रभारी की मिलीभगत और शिक्षक के जमीन छेकने की शिकायत एसएसपी से करने की बस्तीवासियों ने तैयारी कर ली है. यदि मकान को छेक कर घर बनाना बंद नहीं हुआ तो, बस्तीवासी जोरदार विरोध करेंगे. उक्त घटना की जिम्मेदारी टेल्को थाना की होगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version