फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के पटमदा थाना क्षेत्र अंतर्गत नैंगजुड़ी गांव के पश्चिम बंगाल के बांदोवान घूमने निकले सात बच्चों में एक एक बच्चे की कीटनाशक युक्त खीरा खाने से मौत हो गई। दरअसल, सातों बच्चे रविवार को चार साइकिलों पर सवार होकर घूमने निकले थे। घर से करीब 10 किलोमीटर दूर टोटको नाला के पास पश्चिम बंगाल के बांदोवान थाना क्षेत्र में एक खेत में खीरा देखकर बच्चों ने तोड़कर खाना शुरू कर दिया।
कीटनाशक युक्त खीरा बना मौत का कारण
बताया जा रहा है कि 12 वर्षीय विजय बास्के ने खीरा बिना धोए ही खा लिया, जबकि उसके बाकी साथियों ने पानी से धोकर खाया। बिना धोए खीरा खाने से विजय की तबीयत तुरंत बिगड़ गई और वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा। सूचना मिलने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सभी बच्चों को कांकीडीह के नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में जांच के दौरान चिकित्सक ने विजय बास्के को मृत घोषित कर दिया। बाकी छह बच्चे फिलहाल खतरे से बाहर है।