फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखंड में तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त–व्यस्त कर दिया है। जमशेदपुर में भी स्वर्णरेखा और खरकाई नदी उफान पर है। सोमवार रात चांडिल डैम के 10 गेट खोले गए जिससे नदियों का जलस्तर और बढ़ गया। इधर, नदियों का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में पानी घुस आया जिससे लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, जिला प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर रखी है।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : भाजपा नेता शिव शंकर सिंह के महाभोग के आयोजन में उमड़ी हजारों की भीड़, पीएम के जन्मदिन का केक भी काटा

लगातार हो रही बारिश से नालों में भी पानी ऊपर से बह रहा है। मानगो वारिस कॉलोनी में एक युवक नाला पार करने के दौरान बाइक समेत नाले में समा गया। हालांकि, स्थानीय लोगों ने बहादुरी का परिचय देते हुए युवक को बचा लिया पर युवक की बाइक नाले में बह गई। हालांकि दूसरे दिन मंगलवार को बाइक भी निकाल लिए जाने की खबर आई है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version