फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह में एक किराना दुकान में आये युवकों ने 5 किलो चावल मांगा. इस बीच बदमाश गल्ले से नकद 6000 रुपये और रिफाइन तेल की एक पेटी लेकर फरार हो गया. घटना के बारे मे बताया जा रहा है कि बारीडीह बाजार में ही अशोक किराना स्टोर है. गुरुवार की रात 10 बजे एक व्यक्ति आया और 5 किलो चावल मांगा था. चावल निकालने जब दुकानदार पीछे गोदाम में गए थे इस बीच ही वह गल्ले से नकद 6000 रुपये और रिफाइन तेल की पेटी लेकर भागने लगा.
इस बीच चोर-चोर कहकर चिल्लाने पर स्थानीय लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया जबकि बाकी के तीन वहां से फरार हो गए. घटना के समय पकड़ा गया आरोपी शराब के नशे में धुत था. इस बीच पुलिस ने दो बाइक को भी बरामद किया है. अभी पुलस मामले की जांच कर रही है.
