फतेह लाइव, रिपोर्टर
कलम की सुगंध झारखंड मंच पर भुइयाडीह स्थित आरती श्रीवास्तव ‘विपुला’ के आवास पर “अंतराल” (साझा कहानी संग्रह) पुस्तक का विमोचन एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतिभा प्रसाद ‘कुमकुम’ ने की और मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सरित श्रीवास्तव उपस्थित रहीं. संस्था की अध्यक्ष आरती श्रीवास्तव ‘विपुला’ ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई. यह आयोजन बीत रहे साल की विदाई और आने वाले नए साल के स्वागत के उपलक्ष्य में किया गया. कार्यक्रम का संचालन रीना गुप्ता ‘श्रुति’ ने कुशलता से निभाया. शशि सिन्हा, पूनम सिन्हा ‘भावशिखा’ और सुष्मिता मिश्रा ने अपनी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. मुख्य अतिथि डॉ. सरित श्रीवास्तव ने सभी को आने वाले नए साल के लिए शुभकामनाएं दीं. अंत में कलम की सुगंध झारखंड की उपाध्यक्ष निवेदिता श्रीवास्तव ‘गार्गी’ ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
इसे भी पढ़ें : Potka : टांगराईन सवर टोला में सवर परिवार के बीच 40 कंबल किया गया वितरण