फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन / तुलसी भवन संस्थान द्वारा तुलसी जयंती समारोह के अन्तर्गत 13 जुलाई को सम्पन्न हुए कक्षा 1 से 3 तथा 4 से 6 तक की छात्राओं के लिये दो वर्गो में माता शबरी रुप सज्जा प्रतियोगिता हुई थी। इसमें नगर के 27 विद्यालयों के कुल 142 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। मंगलवार को संस्थान द्वारा इन प्रतियोगिताओं का परिणाम घोषित कर दिया गया है.

यह भी पढ़े : Delhi : मुद्रा लोन की लिमिट 10 लाख से बढ़कर हुई 20 लाख, एक क्लिक में पढ़ें आम बजट से जुड़ी दो खबरें

वर्ग – A ( कक्षा 1 से 3 )

1) प्रथम — आभा महेश गोराई, कक्षा – 2 C,
ए. आई. डब्ल्यू. सी. सेंटर फॉर एक्सीलेंस

2) द्वितीय –प्रगीता शरण, कक्षा – 3 E
एसडीएसएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस

3) द्वितीय — अमायरा सिंह, कक्षा – 3 A
विद्या भारती चिन्मय विद्यालय, टेल्को

4) तृतीय — तनुश्री कुमारी, कक्षा – 3 A
आरवीएस एकेडमी, मानगो

5) प्रोत्साहन — वेदिका राय, कक्षा – 2 A
गम्हरिया हाई स्कूल

वर्ग – B (कक्षा – 3 से 6)

1) प्रथम — इषिता , कक्षा – 4 B
चिन्मया विद्यालय, साउथ पार्क, बिष्टुपुर

2) द्वितीय — मंदिरा साहू खां, कक्षा – 6 A
एसडीएसएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, सिदगोड़ा

3) द्वितीय — आरुषि सोना, कक्षा – 6
गुरु गोविन्द सिंह हाई स्कूल, टेल्को

4) तृतीय — वंशिका कुमारी, कक्षा – 6 B
एस. एस. एकेडमी, बालीगुमा, मानगो

5) तृतीय — रागिनी कुमारी, कक्षा – 5
मध्य एवं उच्च विद्यालय, लक्ष्मीनगर, टेल्को

6) प्रोत्साहन — भव्या वर्मा, कक्षा – 5
एस. बी. एम, मानगो

7) प्रोत्साहन — शिखा कनौजिया, कक्षा – 6
एस. बी. एम, मानगो

8) प्रोत्साहन — संचिता नायर, कक्षा – 4 A
प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर

9) प्रोत्साहन — ममता कुमारी, कक्षा – 5
मध्य एवं उच्च विद्यालय, लक्ष्मीनगर, टेल्को.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version