फतेह लाइव, रिपोर्टर.
चेस खेल के क्षेत्र मे कर्नाटक राज्यमें पहले और भारत देश के 50वें ग्रांड मास्टर एम.एस तेज कुमार मंगलवार को जमशेदपुर पहुंचे. जहाँ सोनारी स्थित झारखण्ड चेस अकादमी के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया. वैसे पूर्व से ही वे इस अकादमी से जुड़े हुए हैं और खिलाडियों कों टिप्स देने हेतु वे जमशेदपुर पहुंचे थे.
वर्ष 2019 मे इस अकादमी की स्थापना हुई थी और सैकड़ों छोटे उम्र के बच्चे यहाँ चेस खेल की ट्रेनिंग लेते हैं. इस अकादमी से कई नेशनल खिलाड़ी भी निकल चुके हैं, जिनमे अधीराज मित्रा, नायरा आदित्या, रूद्र नील रॉय, दिव्यांश अग्रवाल, अक्षत चौधरी, मयन झा, आर्यश्री, ज़ाहिर अहमद, दिशिता डे, समृद्धि मजूमदार, अद्विक कुमार जैसे नाम शामिल हैं. ग्रांड मास्टर के अकादमी मे पहुंचते ही तमाम खिलाडियों में खासा जोश दिखाई दिया. काफ़ी कम समय में ही इस अकादमी ने बच्चों कों नेशनल लेवल के खेल मे पहँचाया है, जिसकी तारीफ ग्रांड मास्टर ने भी की.
रांची में खोला जाएगा ब्रांच
अकादमी के अधिकारीयों ने कहा की आगे रांची में भी एक ब्रांच खोला जायेगा. अधिकारीयों ने कहा की चेस को एजुकेशन फ्रेंडली गेम भी माना जाता है और यही खास तौर पर बच्चों कों सिखाया जाता है. मौके पर ग्रांड मास्टर एम.एस तेज कुमार ने इस दौरान अकादमी के प्रयासों और छोटे छोटे खिलाडियों के उत्साह वर्धन करते हुए कहा की वे तीसरी बार जमशेदपुर पहुंचे हैं, और पहले की अपेक्षा बच्चों में खेल की रूचि काफ़ी बढ़ी है.
बच्चों को ज्यादा से ज्यादा खेल मे भागीदारी लेनी चाहिए, ताकि उनका खेल दिन प्रतिदिन और निखर सके. चेस एक ऐसा खेल हैं जो मानसिक स्तिथि कों स्थिर करता है. साथ ही आत्मविश्वास को भी यह खेल बढ़ाता है. उन्होने झारखण्ड चेस अकादमी के प्रयासों की सरहाना भी की. साथ ही सभी के उज्जवल भविष्य की कामना भी की. इस मौके पर अकादमी के चीफ कोच दुष्यंत दास, अभिषेक दास, सहायक कोच अल्का दास समेत अकादमी के कई लोग मौजूद रहे.