फतेह लाइव, रिपोर्टर.

एमजीएम थाना क्षेत्र के एनएच 33 स्थित नारगा के पास गुरुवार देर रात सड़क किनारे खड़े वाहन से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान मानगो आजादनगर निवासी जबारुल शेख (32) और अबु सुफियान मलिक (33) के रुप में की गई है। दोनों मूल रुप से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के रहने वाले थे। घटना की सूचना पाकर एमजीएम पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एमजीएम अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया और परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजन शुक्रवार दोपहर जमशेदपुर पहुंचे जिसके बाद कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। परिजन शव को अपने साथ मुर्शिदाबाद ले गए।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : असम मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भाजपाईयों का पर्स चोरी

घायल जीजा से मिलने जा रहा था अबू सुफियान
जबारुल शेख के बड़े भाई जियाबुर रहमान ने बताया कि वे लोग मूल रुप से मुर्शिदाबाद के बेलाडांगा के रहने वाले है। दोनों कई सालों से जमशेदपुर के मानगो में रहकर फेरी का काम करते थे। बीते दिनों गालुडीह में रहने वाले अबु सुफियान के जीजा सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। दोनों गुरुवार रात को गालुडीह जा रहे थे। पुलिस के अनुसार रात करीब 1 बजे दोनों की बाइक सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। दोनों काफी देर तक घायल अवस्था में सड़क पर पड़े थे। पुलिस को स्थानीय लोगों ने सूचना दी थी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहु्ंची और दोनों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया पर तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। इस संबंध में एमजीएम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version