फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत मरीन ड्राइव बिंदल मॉल के पास शनिवार देर रात सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर से एक कार टकरा गई। इस घटना में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इधर, मौका पाकर ट्रेलर चालक ट्रेलर को लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से कार सवार तीन घायलों को इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया जहां घायल देवाशीष दास (23), और निमायत कुमार (21) का इलाज चल रहा है जबकि एक अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया।

जानकारी के अनुसार कार सवार तीनों युवक साकची से सोनारी की ओर जा रहे थे। बिंदल मॉल के पास ट्रेलर चालक सड़क पर ट्रेलर को खड़ी कर चाय पीने के लिए चला गया। इसी बीच कार खड़े ट्रेलर से टकरा गई। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी रोष देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि सड़क किनारे खड़े वाहन अक्सर दुर्घटना का कारण बनते है, कई बार शिकायत के बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं करती है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version