फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में गोलमुरी थाना क्षेत्र के गोल्फ ग्राउंड के सामने शुक्रवार कि रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक मोहम्मद अरमान (उम्र करीब 28 वर्ष) की मौत हो गई. वह ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 10 का रहने वाला था और सेफ्टी शूज़ बेचने का काम करते थे.
हादसे के वक्त वह मोबाइल फोन पर बात कर रहा था. इसी दौरान स्कूटी से संतुलन खो दिया और तेज रफ्तार में डिवाइडर से टकरा गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि अरमान गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत टिनप्लेट अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत देखते हुए उन्हें टीएमएच रेफर कर दिया गया.
देर रात इलाज के दौरान अरमान ने दम तोड़ दिया. उसकी स्कूटी का नंबर JH05BC-3083 है. फिलहाल शव टीएमएच के शवगृह में रखा गया है और शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा. मोहम्मद अरमान अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था. उसकी मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया. खासकर उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है.