फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत बस स्टैंड गोलचक्कर टर्निंग के पास सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, मृतक की पहचान सोनारी पंचवटी नगर निवासी 50 वर्षीय शुविधर प्रसाद और सोनारी ग्वाला बस्ती 40 वर्षीय रोहित सोरेन के रूप में हुई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों स्प्लेंडर बाइक संख्या से पुराना कोर्ट रोड की ओर जा रहे थे. इसी बीच तेज़ रफ़्तार हाईवा ने पीछे से टक्कर मार दी और फरार हो गया, जिसके बाद साकची थाना द्वारा दोनों घायलों को एमजीएम अस्पताल लाया गया. जहाँ डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस हाईवा की तलाश कर रही है.