फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के चेपा पुल के पास एक गंभीर छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. रात के समय अपनी सहेली के साथ स्कूटी पर सवार एक महिला घरेलू सामान खरीदने के लिए रुकी थी. तभी एक युवक ने उन पर हमला किया. आरोपी बुलेट बाइक पर सवार होकर आया और महिलाओं से मोबाइल नंबर की मांग की.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : परसुडीह मकदमपुर में जान मारने की नियत से खोजबीन, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
जब महिलाओं ने इसका विरोध किया, तो युवक ने एक महिला का हाथ मरोड़कर उसे घायल कर दिया. घटना के दौरान राहगीरों ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की, लेकिन युवक ने बांस से उन पर भी हमला कर दिया. आरोपी की पहचान पीड़िता द्वारा “आतिफ” के रूप में की गई है, जो मानगो के 15 नंबर इलाके का निवासी बताया जा रहा है. मामले की लिखित सूचना पुलिस को दी गई है, और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपी की तलाश जारी है.