फतेह लाइव, रिपोर्टर
दुष्कर्म मामले से सोनारी टीलू बस्ती के संदीप कुशवाहा को साक्ष्याभाव में बरी कर दिया गया है. संदीप के वकील अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू एवं बबीता जैन के अनुसार 17 वर्षीय नाबालिग के साथ फेसबुक पर दोस्ती हुई. 23 फरवरी 2022 को बिना घर में बताए नाबालिग आरोपी के पास चली गई. रात में रुकी और फिर अगले दिन अपने घर चली गई. घर में मां ने उत्तर तो वह दिन में तीन बजे फिर निकली और आरोपी संदीप के पास चली आई. वह अपने दोस्त के भाभी के घर ले गया और रात में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. सुबह में संदीप के घर वालों ने उसे चाइल्ड लाइन पहुंचा दिया जहां से उसके परिवार वाले ले गए. घटना की जानकारी मिलते ही बागबेड़ा थाना में दुष्कर्म की धारा 376 एवं पोक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत मामला दर्ज हुआ. प्रथम अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विमलेश सहाय के कोर्ट में हुई सुनवाई में दो गवाह अभियोजन ने पेश किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अपराधी गणेश सिंह को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, अंदर पढ़ें क्या…