फतेह लाइव, रिपोर्टर
17 वर्षीया नाबालिग की शादी के नीयत से अपहरण किए जाने के एक मामले में सुनवाई कर रहे एडीजे -7 वैशाली श्रीवास्तव की अदालत ने शुक्रवार को आरोपी गालूडीह हेदलजूड़ी निवासी चन्दन हांसदा को साक्ष्य अभाव में बरी कर दिया. इस मामले में दो की गवाही हुई थी. नाबालिग ने कोर्ट में अपने बयान में बताई थी कि उसकी मां उसे मारती-पिटती थी. इसलिए वह घर से भागकर चन्दन के घर पंहुची और बोली की वह उसी के घर में रहेगी. चन्दन ने समझाया बुझाया पर वह नहीं मानी. इधर उसकी मां ने झूठा मामला दर्ज कर दिया था. घटना 11 जुलाई 2022 की है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Police : रंगदारी के मामले में लगी बिरसानगर पुलिस ने फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले गैंग को धर दबोचा, साकची से हुई गिरफ्तारी