Jamshedpur.
कदमा की एक एक महिला के साथ दुष्कर्म और अप्राकृतिक यौनाचार करने के मामले में साढ़े चार महीने से फरार चल रहे सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान गुरमुख सिंह मुखे को जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने इसकी पुष्टि कर दी है. उसकी गिरफ्तारी सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बारीडीह मर्सी अस्पताल से बीती रात हुई. उस वक्त वह नाम बदलकर इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंचा था. तभी उसकी तलाश में लगी पुलिस को यह खबर मिल गई और छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. फरारी के बाद पुलिस ने मुखे के आवास पर इश्तहार भी चिपकाया था. इधर, मुखे की गिरफ्तारी की खबर फैलते ही सिख समाज में हलचल मच गई. मुखे के विरोधी भी सक्रिय हो गए और सूचना की पुष्टि करने में जुट गए. मुखे की गिरफ्तारी होने के बाद विरोधियों में खुशी बनी हुई है.
5 नवंबर को की थी शिकायत
5 नवंबर 2022 को कदमा उलियान निवासी एक महिला ने सीजीपीसी प्रधान गुरमुख सिंह मुखे पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. महिला ने पुलिस को बताया था कि वह दो बच्चों को मां है और उसका पति विदेश में रहता है. महिला पारिवारिक विवाद सुलझाने बीते दिनों सीजीपीसी कार्यालय गई थी. महिला गुरमुख सिंह मुखे से मिली जिसके बाद मुखे ने समझौता कराने की बात कही. 3 नवंबर की दोपहर 1:30 बजे मुखे उनके कदमा स्थित आवास आया था वहां उसके साथ छेड़खानी करते हुए पिस्टल की नोक पर दुष्कर्म किया. घटना के वक्त छोटा बेटा घर पर ही था. महिला के पास घटना का पूरा वीडियो भी है जिसे उसने पुलिस के समक्ष प्रस्तुत किया था.