फतेह लाइव, रिपोर्टर.
एमजीएम थाना अंतर्गत गोकुल नगर निवासी एक 17 वर्षीय नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना मंगलवार दोपहर की है. जानकारी मिलने परिजनों ने नाबालिग को तत्काल फंदे से उतारा और एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतका ग्रेजुएट कॉलेज की छात्रा थी. घटना के बारे में परिजन कुछ जानकारी नहीं दे पा रहे है.
यह भी पढ़े : Chaibasa : नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी, लिखा “मार का बदला मार”
हल्दीपोखर में सड़क दुर्घटना में अधेड़ की मौत
कोवाली थाना अंतर्गत हल्दीपोखर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गयी. घटना मंगलवार सुबह 5.30 बजे की है. जानकारी के अनुसार परितोष सरकार मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. तभी रास्ते में अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. स्थानीय लोगों और पुलिस के सहयोग से उन्हें एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
टेल्को लूट मामले में आरोपी गिरफ्तार, पुलिस करेगी खुलासा
टेल्को थाना अंतर्गत तार कंपनी के पास कंपनी के डीजीएम के घर घुसकर लूट करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया है. पुलिस इन सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है वहीं आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली गई है. पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि आरोपी कदमा में हुए शराब दुकान लूट मामले में शामिल है या नहीं. पुलिस बुधवार को मामले का खुलासा करेगी.