जमशेदपुर।

आगामी 30 जून को आयोजित होने वाले हुल दिवस को लेकर आदिवासी युवा संगठन ने कमर कस ली है. आदिवासी युवा संगठन द्वारा निर्मल गेस्ट हाउस में हूल दिवस को लेकर एक रणनीति बनाते हुए प्रेस वार्ता कर कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी गई. नेताओं ने बताया कि 30 जून को पूरे झारखंड राज्य में हूल दिवस का आयोजन किया जा रहा है. जहां इस हुल दिवस में स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ने वाले अपने प्राणों के बलिदान करने वाले, खासकर झारखंड की धरती से जन्म लिए ऐसे महापुरुष जिन्होंने हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति दे दी, तब जाकर आज राज्य व देश की जनता चैन और सुकून से रह रही है. वैसे महापुरुषों को याद किया जाएगा.

इसे लेकर आदिवासी युवा संगठन द्वारा एक विशाल बाइक रैली निकाली जा रही है, जो करनडीह एलबीएसएम कॉलेज से निकल कर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर सिद्धू कानू चांद भैरव बिरसा मुंडा जैसे महापुरुषों को माल्यार्पण कर उनके राह पर चलने का प्रण लेते हुए लोगों को उनके कुर्बानी को याद दिलाया जाएगा. इस कार्यक्रम को लेकर आदिवासी युवा संगठन ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है. अनुशासन के साथ हुल दिवस मनाने का आदिवासी युवा संगठन ने निर्णय लिया, जिसे लेकर निर्मल गेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता कर प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित किया गया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version