फतेह लाइव, रिपोर्टर.
वैली व्यू स्कूल टेल्को के कक्षा पाचवीं के छात्र सैयद शयान हैदर ने इंटरनेशनल इंग्लिश ओलिंपियाड में पूरे स्कूल में प्रथम स्थान (स्कूल टॉपर) प्राप्त किया है. इस अवसर पर छात्र को गोल्ड मेडल और सर्टिफिकेट दिया गया। सैयद शयान हैदर बारीनगर निवासी अधिवक्ता गुड्डू हैदर के पुत्र हैं। पिता ने बेटे के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.