फतेह लाइव, रिपोर्टर।


जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता आनंद झा के पिता सर्वनारायण झा ( उम्र 74) का सोमवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया. सर्वनारायण झा 2011 में टाटा स्टील से सेवा निवृत्त हुए थे. सिदगोड़ा निवासी सर्वनारायण झा मूल रूप से बिहार के जिला सहरसा ( दोरमा गांव) के रहने वाले थे. तीन दशक तक वे गरमनाला सिक्योरिटी फ्लैट में रहे. टाटा स्टील से 2011 में सेवा निवृत्त होने के बाद सिदगोड़ा में आपना घर बनाये.
22 जनवरी सोमवार की सुबह 7 बजे तबीयत अचानक खराब होने पर परिजन इलाज के लिए टाटा मेन अस्पताल ले गए. इलाज के दौरान सुबह 08.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. हार्ट अटेक से निधन हो गया. वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गये. मंगलवार सुबह 11 बजे सिदगोड़ा निवास स्थान से अंतिम यात्रा स्वर्णरेखा घाट के लिए निकलेगी.