• लोगों ने जम्मू कश्मीर जाने का प्लान कैंसिल किया, डरे हुए हैं परिवार के लोग

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में हिंदू सैलानियों की हत्या के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है. इस घटना का असर अब जमशेदपुर में भी देखने को मिल रहा है, जहां मई और जून महीने में जम्मू कश्मीर जाने वाले हजारों लोगों ने अपने पर्यटन यात्रा के प्लान को कैंसिल कर दिया है. टाटानगर रेलवे स्टेशन पर लोग अपने टिकट कैंसिल करा रहे हैं और टिकट काउंटर भी खाली पड़ा हुआ है. हर साल जमशेदपुर से लाखों लोग अपने परिवारों के साथ वैष्णो देवी और जम्मू कश्मीर की यात्रा पर जाते थे, लेकिन इस घटना के बाद अब लोग अपनी यात्रा को रोक रहे हैं.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : बार एसोसिएशन ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में किया शांतिपूर्ण प्रदर्शन

ट्रेन, हवाई और सड़क मार्ग पर पर्यटन पर असर, लोग जम्मू कश्मीर जाने से डर रहे हैं

पहलगाम की घटना के बाद ट्रेन, हवाई और सड़क मार्ग से यात्रा करने वाले लोग खासे नाराज हैं और डरे हुए हैं. उनका कहना है कि लोग अपनी गर्मी की छुट्टियों में परिवार के साथ जम्मू कश्मीर की यात्रा पर जाते थे, लेकिन अब वहां जाने से वे डर रहे हैं क्योंकि अपनी जान की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है. लोग अपने परिवार के सदस्यों को जम्मू कश्मीर जाने से रोक रहे हैं. कई परिवारों ने अपनी यात्रा कैंसिल कर दी है और अब वे अन्य स्थानों पर यात्रा करने का सोच रहे हैं. लोगों का यह भी कहना है कि जब पैसे खर्च करके यात्रा करनी है तो क्यों न किसी और सुरक्षित स्थान पर जाएं.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : यातायात एवं सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा पर उठे सवाल, लोगों ने यात्रा कैंसिल कर दी

इस घटना के बाद जमशेदपुर में सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. लोग कहते हैं कि जम्मू कश्मीर में लोगों की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है और वहां धर्म के आधार पर लोगों की हत्या की जा रही है. वे यह समझ नहीं पा रहे हैं कि जब परिवार के साथ यात्रा पर जाना है तो क्यों न किसी अन्य सुरक्षित स्थान पर जाएं. जमशेदपुर के कई लोग अब जम्मू कश्मीर जाने का अपना प्लान कैंसिल कर चुके हैं और उनका कहना है कि यदि सुरक्षा की स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो वे कभी भी वहां यात्रा नहीं करेंगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version