फतेह लाइव, रिपोर्टर

 

रविवार को पीएम मोदी के घाटशिला में सभा करने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रिया भट्टाचार्य ने मोदी पर जमकर बरसे और उनका शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि पहले गठबंधन की सोच थी कि तीन लाख अंतर से जीतेंगे लेकिन उनकी सभा के बाद अब निश्चित हो गया है सभी 6 विधानसभा में एक-एक लाख वोट यानी 6 लाख से ज्यादा से जीत दर्ज करेंगे वहीं उन्होंने इस बारे में भी उनकी खिंचाई की की मोदी कहते हैं.

 

हमारा कार्यकर्ता कमल है इस पर सुप्रियो ने कहा तो क्या भारत दलदल है मोदी तो चाहते ही नहीं है कि देश में चुनाव हो क्योंकि वह जमीन की राजनीति करते हैं जो अंबानी और अडानी के लिए होती है यही कारण है कि कश्मीर के 370 को नहीं हटाया बल्कि 370 के D को हटाया है क्योंकि कश्मीर के जमीन में लिथियम प्रचुर मात्रा में है जो बैटरी में इस्तेमाल होता है उस संपदा को अबानी अंडानी को देने के उद्देश्य से ही देश को भ्रमित कर 370 धारा के D को हटाया है फिलहाल मोदी के 300 पर का नारा धरा का धरा ही रह जाएगा और इंडिया गठबंधन उसे पस्त कर देगी

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version