फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के हरहरगुट्टू में 15 वर्षीय एक नाबालिग ने फांसी लगा ली. घटना गुरुवार देर शाम की है. घटना की जानकारी मिलने पर परिजन उसे तत्काल सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक परसुडीह के सिदो कान्हू बस्ती का रहने वाला था. उसने हरहरगुट्टू स्थित अपने रिश्तेदार के घर फांसी लगाई है. मृतक 10वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा था.
इसे भी पढ़ें : Musabani : बेनाशोल पंचायत भवन में रक्तदान शिविर परसो
परिजनों ने बताया कि मृतक एक लड़की के साथ प्रेम संबंध में था. इसकी जानकारी घर वालों थी. बीते दिनों उसने युवती को किसी और लड़के के साथ घूमते हुए देख लिया था जिसके बाद वह डिप्रेशन में था. गुरुवार देर शाम उसने घर में खाना बनाने को बोला और कमरे में चला गया जहां उसने फांसी लगा ली. जब तक घर वालों को पता चला तब तक उसकी सांसे चल रही थी. अस्पताल ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया. हालांकि इस संबंध में परसुडीह थाना में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कराया गया है.