फतेह लाइव, रिपोर्टर.
मानगो थाना अंतर्गत सहारा सिटी में बाइक टकराने के बाद हुई मारपीट की घटना में दो युवक घायल हो गए. घायल एक ही परिवार के दो भाई हैं, जिसमें यासमीन आलम और शबर आलम गंभीर रूप घायल हैं. घायल शाबेर आलम के अनुसार उसका भाई यासमीन आलम मानगो से वापस आ रहा था. इसी बीच सहारा सिटी के समीप निशांत और उसके गाड़ी में टक्कर हो गई, जिस विवाद के बाद निशांत ने अपने अन्य साथियों के साथ उसके घर पहुंच हॉकी डंडे से हमला कर दिया.
बताया यह भी जा रहा है की कुछ माह पूर्व हुए विवाद कारण ही आरोपियों के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया गया है. बहरहाल, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों का इलाज एमजीएम में कराया. वहीं पुलिस मारपीट में शामिल दोनों पक्षों से पूरी स्थिति की जानकारी लेते हुए कार्रवाई करने में जुट गई है.