फतेह लाइव, रिपोर्टर.


























जमशेदपुर में सीतारामडेरा के रहने वाले भाजपा के पूर्व नेता जगजीत सिंह उर्फ सोनू को गोलमुरी पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. जगजीत के खिलाफ एक साल पूर्व गोलमुरी थाना में एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसके बाद से ही वह फरार चल रहा था. शनिवार को गोलमुरी पुलिस और सीतारामडेरा पुलिस जगजीत के आवास पहुंची. जहां पहले पुलिस ने इश्तेहार चिपकाकर उसे सरेंडर करने को कहा. सरेंडर नहीं करने पर पुलिस ने कुर्की करने की भी बात कही. इसके थोड़ी देर बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. वह भी चर्चित अखाड़ा के सामने से.
इस मामले में टुइलाडूंगरी की रहने वाली 46 वर्षीय विवाहित महिला ने गोलमुरी थाने में दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी. महिला ने आरोप लगाया था कि जगजीत सिंह सोनू ने उसकी अश्लील तस्वीर भी वायरल कर दी है. जगजीत सिंह सोनू ने उनको कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और उसके बाद उनके साथ दुष्कर्म किया.
महिला से आरोपी ने लिया था एक लाख रुपए उधार
पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया था कि जगजीत सिंह सोनू अपने परिवार का कपड़ा सिलवाने उनके पास आया करता था. पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि एक दिन जगजीत सिंह सोनू ने कहा कि उसे रुपयों की जरूरत है. इस पर पीड़ित महिला ने दो किस्तों में एक लाख रुपए जगजीत सिंह सोनू को दे दिया. बाद में पीड़ित महिला ने जब अपना रुपया मांगा तो जगजीत सिंह सोनू पहले तो आनाकानी करता रहा. बाद में उसने कहा कि भुइयांडीह शमशान घाट के पास एक होटल में आओ और अपना रुपया ले लो. पीड़ित महिला उस होटल में गई. वहां जगजीत सिंह सोनू ने रुपए के बजाय तीन चेक दिए. इसके बाद कोल्ड ड्रिंक और नाश्ता मंगा कर खाने को कहा. नाश्ता करने के बाद जब महिला ने कोल्ड ड्रिंक पिया तो उसे चक्कर आने लगा और उसे नशा सा महसूस होने लगा. बेहोशी की हालत में जगजीत सिंह सोनू ने उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में वहीं उसी अवस्था में छोड़कर फरार हो गया. बहरहाल, इस बीच कई खेल हुए. अचानक से सोनू की गिरफ्तारी पर शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है.यह खबर छपने के बाद भाजपा ने सोनू को पद से हटा दिया था.